हिमाचल प्रदेश से बायो गैस प्लांट स्थापित करने का नही आया कोई प्रस्ताव : श्रीपद नायक

धर्मशाला, 13 फ़रवरी (हि.स.)। नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने बताया कि मंत्रालय की कचरे से ऊर्जा उत्पादन योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश से बायो गैस प्लांट स्थापित करने का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत बायो गैस उत्पादन के लिए मंत्रालय 4800 किलो प्रतिदिन क्षमता के नए प्लांट पर चार करोड़ रूपये की केन्द्रीय वित्तीय सहायता प्रदान करता है जबकि पहले से कार्यरत प्लांट पर 4800 किलो प्रतिदिन बायो गैस उत्पादन पर तीन करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाव में वीरवार को यह जानकारी सदन में दी।

उन्होंने बताया कि फसलों के अवशेष को निपटाने के लिए किसानो को मशीनरी पर पचास प्रतिशत उपदान दिया जाता है। केन्द्रीय पोत, परिवहन और जलमार्ग राज्य मन्त्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में बताया की मंत्रालय की भारत सरकार की सागरमाला योजना के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं को इक्विटी सहायता सागरमाला विकास कम्पनी लिमिटेड द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सागरमाला परियोजना के अन्तर्गत बंदरगाहों के विकास कार्यक्रमों को कार्यान्वित किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर