कैथल, 7 अक्टूबर (हि.स)। विधानसभा चुनाव के लिए कैथल पहुंची सीआरपीएफ की बटालियन के एक जवान की सोमवार को मौत हो गई। सोमवार सुबह सात बजे अचानक उसकी छाती में दर्द हुआ। इसके बाद उसे पूंडरी के सामुदायिक केंद्र में दाखिल करवाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कैथल के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक सिपाही की पहचान गोविंद प्रसाद मिश्रा निवासी मध्यप्रदेश के तौर पर हुई है, जो सीआरपीएफ की कंपनी में अन्य जवानों के साथ चुनावी ड्यूटी के लिए आया हुआ था। वह पुंडरी में ड्यूटी पर कार्यरत था और जवानों के लिए खाना बनाने का काम करता था।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज