कुलगाम के कुंड में दो गुटों के बीच हुई झड़प में 10 लोग घायल
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

कुलगाम, 9 मार्च (हि.स.)। रजलू कुंड स्थित मस्जिद सिद्दीकी में शनिवार देर शाम दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रजलू कुंड स्थित मस्जिद सिद्दीकी में देवबंद जमात और अहले हदीस जमात के दो गुटों के बीच झड़प हुई और एक दूसरे के साथ मारपीट की गई जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए।
शांति भंग होने की आशंका थी जिसके चलते पुलिस ने मौके पर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया लेकिन बाद में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ धारा 126/170 बीएनएसएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पुलिस स्टेशन कुंड में हिरासत में लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता