जम्मू-कश्मीर में 3.70 लाख से अधिक बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं -सरकार

जम्मू, 10 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित नौकरी मेलों के माध्यम से 4,893 कुशल और अकुशल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं जबकि जनवरी 2025 तक रोजगार पोर्टल पर 3.70 लाख से अधिक बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कई योजनाओं और पहलों के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन पर केंद्रित नीति तैयार करने का इरादा रखती है

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 2022-23 से फरवरी 2025 तक 246 जॉब फेयर आयोजित किए गए जिसमें 2,760 कंपनियों ने भाग लिया और इन आयोजनों के दौरान 1,36,200 नौकरी चाहने वालों ने अपना पंजीकरण कराया। उनमें से 39,782 उम्मीदवारों को दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया जबकि 4,893 युवाओं को मौके पर ही रोजगार मिला।

2022-23 में विभाग ने 878 कंपनियों और 45,447 नौकरी चाहने वालों की भागीदारी के साथ 84 जॉब फेयर आयोजित किए। परिणामस्वरूप 14,014 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया जबकि 1,761 नौकरी चाहने वालों को मौके पर ही प्लेसमेंट मिला और 2,978 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए अनुशंसित किया गया।

अगले वर्ष सरकार ने आउटरीच को बढ़ाया 106 जॉब फेयर आयोजित किए जिसमें 1,412 कंपनियां और 72,175 नौकरी चाहने वाले शामिल हुए। इसके परिणामस्वरूप 20,754 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया 1,902 को मौके पर ही प्लेसमेंट मिला और 2,807 को कौशल प्रशिक्षण के लिए अनुशंसित किया गया।

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 (फरवरी 2025 तक) के लिए 56 जॉब फेयर आयोजित किए गए, 470 कंपनियों ने भाग लिया और 18,578 नौकरी चाहने वालों ने पंजीकरण कराया। उनमें से, 5,014 को शॉर्टलिस्ट किया गया जबकि 1,230 उम्मीदवारों ने मौके पर ही प्लेसमेंट हासिल किया। इसके अतिरिक्त 855 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए अनुशंसित किया गया।

विधायक शाम लाल शर्मा के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई कई योजनाओं और पहलों के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार सृजन पर केंद्रित नीति तैयार करने का इरादा है। उन्होंने कहा कि रोजगार पोर्टल पर बेरोजगार शिक्षित युवाओं का पंजीकरण एक स्वैच्छिक प्रक्रिया है जिससे नौकरी चाहने वालों को विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वरोजगार योजनाओं और नौकरी के अवसरों का लाभ उठाने की अनुमति मिलती है।

जनवरी 2025 तक पोर्टल पर 3,70,811 बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त एक बेसलाइन सर्वेक्षण के हिस्से के रूप में सरकार ने कहा कि 18-60 आयु वर्ग के 4.73 लाख व्यक्तियों ने जम्मू और कश्मीर में काम नहीं करने लेकिन काम करने के इच्छुक होने की सूचना दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर