टीएमसी की बकाया पानी बिल एक साथ भरने पर 100% पेनल्टी मुक्त स्कीम
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
मुंबई ,30 नवंबर (हि. स.) । ठाणे मनपा आयुक्त एवं प्रशासक सौरभ राव ने आज बताया कि अगर म्युनिसिपल एरिया में घरेलू इस्तेमाल के लिए बकाया पानी का बिल इस साल की डिमांड के साथ एकमुश्त भर दिया जाता है, तो एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज (पेनल्टी/इंटरेस्ट) पर 100 परसेंट की छूट लागू की गई है। बकाया पानी के बिल पर 100 परसेंट की बड़ी छूट की घोषणा से लोगों को पैसे की राहत मिलेगी और कमिश्नर ने लोगों से इस स्कीम का फायदा उठाने की अपील की है।
ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पानी के बिल वसूलने के लिए एक कैंपेन चलाया है और जो लोग अपने पानी के बिल नहीं भरेंगे, उनके पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कमिश्नर सोरभ राव ने लोगों से अपील की है कि वे अपने पानी के बिल भरकर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का सहयोग करें।
यह स्कीम 1 दिसंबर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेगी। इस स्कीम का फायदा उठाकर लोग बकाया और मौजूदा पानी के बिल पूरे भर सकेंगे और उस पर लगने वाले एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज (पेनल्टी/ब्याज) में 100 परसेंट छूट/रियायत स्कीम का फायदा उठा सकेंगे। यह रियायत स्कीम उन घरेलू पानी के बिल होल्डर्स पर लागू नहीं होगी जिन्होंने इस पॉलिसी के फैसले से पहले अपने पानी सप्लाई बिल जमा कर दिए हैं। साथ ही, यह स्कीम कमर्शियल कनेक्शन होल्डर्स पर भी लागू नहीं होगी।
ठाणे मनपा आयुक्त राव ने कहा कि जिन अकाउंट होल्डर्स का बकाया अमाउंट 31/03/2026 तक पेंडिंग रहेगा, उनके खिलाफ तुरंत सीज करने की कार्रवाई की जाएगी और पानी का कनेक्शन काटकर, मीटर रूम को सील करके और पंप को जब्त करके कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने सुझाव दिया है कि इस स्कीम को अच्छे से लागू करने के लिए वार्ड कमिटी लेवल पर इन्फॉर्मेशन बोर्ड लगाए जाएं और इस स्कीम को अच्छे से लागू किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



