छत्तीसगढ़ के बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, दो जवानों का बलिदान और दो घायल हुए
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/47bebf413e12638effd975dd67d72592_890742877.jpg)
बीजापुर, 09 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह 8:30 बजे नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 12 वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गए। इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदानी हो गए और दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को वापस लाने के लिए जगदलपुर से हेलीकॉप्टर भेजा गया है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। मुठभेड़ की जगह से नक्सलियाें के शव के साथ भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद हुआ है l यह इलाका महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना है। इस मुठभेड़ में 12 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं, सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। वहीं मुठभेड़ में दो जवान बलिदान और अन्य दो जवान घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हाेंने बताया कि अतिरिक्त बल को माैके के लिए भेजा गया है। सर्च अभियान जारी है। आईजी ने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे