पांवटा साहिब में ऐतिहासिक होली मेले की तैयारियां शुरू
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 10 फ़रवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होली मेले की तैयारियों को लेकर नगर परिषद कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर ने की, जबकि एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा, नगर परिषद के पार्षद और नवमीत पार्षद भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, पांवटा नगर परिषद द्वारा सात दिवसीय ऐतिहासिक होली मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले के तहत तीन सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाती हैं, जिनमें राष्ट्रीय स्तर के स्टार कलाकारों और स्थानीय कलाकारों को प्रस्तुति देने का मौका मिलता है।
झूले, ग्राउंड और अन्य व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
नगर परिषद सभागार में हुई इस बैठक में झूलों की नीलामी, ग्राउंड व्यवस्थाओं और अन्य गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार होली मेला और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की कमियों को इस बार पूरी तरह से दूर किया जाएगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि झूले के टेंडर, ग्राउंड और लाइट की व्यवस्थाओं के लिए 24 फरवरी को आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद यह सुनिश्चित करेगी कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इस ऐतिहासिक मेले के आयोजन को लेकर नगर परिषद ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, ताकि यह मेला हर साल की तरह इस बार भी पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर