प्रयागराज मंडल में 1285 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत ऋण स्वीकृत
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

-लाभार्थियों को 19 मार्च को वितरित किए जाएंगे ऋण प्रमाण पत्र-योजना की मदद से उद्यमिता की राह पर आगे बढ़ने को लाभार्थी तैयार
प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान इसमें मददगार साबित हो रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत प्रयागराज में 19 मार्च को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
684 लाभार्थियों को 33.80 करोड़ के ऋण के प्रमाणपत्र का वितरणमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज में 19 मार्च को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मंडल के लाभार्थियों के संयुक्त क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया है। शहर के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में इसका आयोजन होगा।
उपायुक्त उद्योग शरद टंडन का कहना है कि इस दौरान 684 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत ऋण का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। मंडल के कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले के लाभार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं। इन्हें 33.80 करोड़ के ऋण वितरण का प्रमाणपत्र वितरित होगा।
1285 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण स्वीकृतयोगी सरकार के इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में बड़े स्तर पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए ऋण उपलब्ध हो रहा है। उपायुक्त उद्योग शरद टंडन के मुताबिक प्रयागराज मंडल में अभी तक कुल 1285 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत ऋण की स्वीकृति मिल चुकी है। इन युवाओं को विभाग की तरफ से 64.25 करोड़ के ऋण की स्वीकृति मिली है। इसमें सबसे अधिक 447 लाभार्थी प्रतापगढ़ से हैं, इसके बाद फतेहपुर से 386, प्रयागराज से 273 और कौशाम्बी से 179 लाभार्थी शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र