जांगला आत्मानंद स्कूल में नदारद मिले 13 शिक्षक, नाेटिस जारी
- Admin Admin
- Dec 31, 2024
बीजापुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जांगला के आत्मानंद हिंदी-अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नदारद 13 शिक्षकाें को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब-तलब किया गया है।
डीईओ एलएल धनेलिया ने बताया कि एक साथ संस्था से इतने सारे शिक्षकाें का नदारद रहना उनके कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षक व अन्य कर्मियों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन कटौती की कार्रवाही की जाएगी। विदित हे कि 24 दिसंबर को भी जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पोटाकेबिन चिन्नाकोडेपाल व पोटाकेबिन दुगाईगुडा के अधीक्षकों पर दो वेतन वॄद्धि राेकने की कार्रवाही करते हुए उन्हें पद से हटा दिया। वहीं अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी एलएल धनेलिया ने आज मंगलवार काे जांगला स्थित आत्मानंद हिंदी-अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। डीईओ के निरीक्षण पर वहां से सहायक शिक्षक केजी तरुण, सहायक शिक्षक कुमारी साक्षी कुमार, सहायक शिक्षक जगदीश पटेल, पीटीआई एनोस दास, व्याख्याता प्रवीण लकड़ा, व्याख्याता रोशनलाल कोसले, सहायक शिक्षक रिंकू कोसले, व्याख्याता कुमारी माधुरी शार्दूल, व्याख्याता सूर्यकांत यादव, व्याख्याता एलबी ममता उपाध्याय, व्याख्याता एलबी मीना साहू, सहायक ग्रेड-2 कृष्णा राव पोंदी व सहायक ग्रेड-3 संदीप मिंज अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी 13 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब-तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे