श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ का छाया उल्लास

धमतरी, 12 जनवरी (हि.स.)। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर शहर से लेकर गांव तक विविध धार्मिक आयोजन हुए। आयोजन में राम भक्तों की भक्ति देखते ही बनी। यज्ञ हवन के आयोजनों में लोगों ने विश्व कल्याण की भावना को लेकर आहुति दी, वहीं रैली निकालकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए।

नगर पंचायत आमदी के वार्ड छह में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूजा-अर्चना और यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। इस विशेष आयोजन में मुख्य रूप से हेमन्त माला, तेजराम साहू, लक्ष्मी जीतेन्द्र पटेल, प्रशांत पटेल, बिसु राम पटेल, सहित वार्ड के अन्य अन्य लोग उपस्थित थे। मातृ शक्ति और मोहल्लेवासियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यज्ञ और पूजा अर्चना के बाद सभी उपस्थितजनों को प्रसाद का वितरण किया गया। नगर पंचायत आमदी में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

सोनकर समाज ने प्रभु श्रीराम की नगर में निकाली शोभायात्रा

धमतरी नगर सोनकर समाज के द्वारा आराध्य प्रभु रामचंद्र के अयोध्या में हुए पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा के इस अवसर पर इस वर्ष तिथि के अनुसार प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। पूर्व के भांति भी सोनकर समाज द्वारा तिथि को हर वर्ष समाज अपने सामाजिक दिवस मनाने का संकल्प लिया था। सोनकर समाज के युवा संघ ने सुबह 10 बजे भगवान श्री रामचंद्र के जयकारा के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली। यह रैली रामबाग सामाजिक भवन होते हुए सदर बाज़ार मार्ग से अंबेडकर चौक रुद्री रोड से वापस श्री विंध्यवासिनी मंदिर तक संपन्न हुई। पश्चात समाज के मातृ शक्ति द्वारा भवन में श्री हनुमान जी का पाठ किया गया। इसके बाद सोनकर समाज ने नगर में शोभायात्रा निकाली। रामबाग सामाजिक भवन से होते हुए सदर बाजार मठ मंदिर चौक किले के हनुमान मंदिर इतवारी बाजार के श्री राम मंदिर से होते हुए पुनः विंध्यवासिनी मंदिर में संपन्न हुई। महाप्रसादी एवं भंडारा का आयोजन सामाजिक भवन में किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संतोष सोनकर, उपाध्यक्ष अखिलेश सोनकर, रामेश्वर सोनकर, प्रीत राम सोनकर, ईश्वर, हेमंत, कैलाश सोनकर तथा सामाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर