15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने यौन उत्पीड़न और हत्या का लगाए आरोप

15 year old teenager died under suspicious circumstances


कठुआ 17 फरवरी । बीते रविवार को जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली के चूड़ामणि शिक्षण संस्थान में एक 15 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। जिसके बाद उसे उपजिला अस्पताल बसोहली ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई जिसके बाद मृतक के परिजन बसोहली उप जिला अस्पताल पहुंचे और वहां से शव को जीएमसी कठुआ स्थानांतरित किया गया। वहीं परिजनों ने युवक के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है।

युवक जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के चडवाल क्षेत्र का रहने वाला था जोकि वसोहली में स्थित चूड़ामणि शिक्षण संस्थान में नवमी कक्षा में पढ़ रहा था। वही जीएमसी कठुआ में पहुंचे परिजनों ने युवक के साथ यौन उत्पीड़न के साथ-साथ हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नाबालिक बच्चा को बसोहली में स्थित शिक्षण संस्थान में पढ़ने के लिए भेजा था और इतनी छोटी उम्र में वह इस तरह का कोई भी कदम नहीं उठा सकता। उसे पिछले कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे चढ़वाल के पूर्व सरपंच सीमांत शर्मा ने कहा कि इस मामले में स्कूल प्रबंध की पूरी संलिप्तता है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे के शव को बसोहली से कठुआ भेजा गया तो स्कूल प्रबंधन की ओर से किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को नहीं भेजा गया। इससे कहीं ना कहीं शक की सुई स्कूल प्रबंधन पर जाकर लटकती है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग रखी है ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अगर दूध की रखवाली के लिए बिले को बिठाया जाए तो इसका क्या मायने रह जाता है, जिसके चलते उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी ताकि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

---------------

   

सम्बंधित खबर