ट्रेन की चपेट में आने से  नाबालिग  की मौत

दुमका, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के रामगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-हंसडीहा रेलखंड पर गोजम्बा गांव के समीप शनिवार को भागलपुर से दुमका की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाचक ग्राम निवासी किशन सोरेन (15) के रूप में हुई।

स्थानीय ग्रामीणों ने रामगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रामगढ थाना से एएसआई मनोज सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज घटना की जांच मे जुट गई है। मृतक के पिता लुखिराम सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि किशन सोरेन बैसा मेला देख कर लौट रहा था। मालगाड़ी के चालक के द्वारा बताया गया कि मालगाड़ी दुमका की ओर जा रही थी। तभी अचानक युवक ने मालगाड़ी को नजदीक आते देख युवक पटरी पर सो गया। इसके कारण ऐसी घटना हुई। इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार के सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि ये खुदकुशी है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के विषय में कुछ कहा जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर