फरीदाबाद : 38वें सूरजकुंड मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे 1600 पुलिसकर्मी
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
600 के करीब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल होगें सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी
फरीदाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। सूरजकुंड में सात फरवरी से आयोजित होने वाले 38वें अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बुधवार काे जानकारी दी कि मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में आगंतुकों द्वारा मेला का भ्रमण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अतिमहत्वपूर्ण/महत्वपूर्ण व्यक्तिगणों का भी मेले में आगमन होगा। साथ ही कई सांस्कृतिक प्रोग्रामों का भी आयोजन होगा। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है। पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसकी देखरेख में मेले की सुरक्षा व्यवस्था होगी। मेले की सुरक्षा में 1600 से अधिक पुलिसकर्मचारी तैनात रहेगें।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभिषेक जोरवाला पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनकी सहायता के लिए 12 एसीपी/डीसीपी रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है साथ ही फरीदाबाद पुलिस की तरफ से 1600 से अधिक पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं। मेला में लगाई गई ड्युटियां 2 शिफ्टों में रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर मेले को 6 पुलिस जोन में बाटा गया है, प्रत्येक जोन का सुपरविजन एक एसीपी/डीसीपी स्तर के अधिकारी का होगा। मेला में वीवीआईपी गेट सहित कुल 5 प्रवेश द्वार बनाए गए है। जहां पर सुरक्षा के मध्य नजर डीएफएमडी लगाए गए है । मेला परिसर में 10 मचान लगाई गई है। जहां पर पुलिसकर्मचारी दूरबीन के साथ निगरानी रखेंगें। इसके साथ ही मेला परिसर के विभिन्न जोन में 10 पिकेट लगाई गई है, जहां पर प्रत्येक पिकेट पर कमांडो कर्मचारी असला व वॉकी टॉकी सेट सहित नियुक्त रहेगें। इसके अतिरिक्त सिविल पारचात में भी पुलिस कर्मचारियों की ड्युटियां लगाई गई है। मेले में 600 के करीब उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टी से बारीकी से नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर अपराध शाखा व महिला पुलिसकर्मियों को सिविल पारचात में तैनात किया गया है। एंटी डिस्पोजल टीम व डॉग स्कॉड टीम की भी ड्युटियां 24 घंटे के लिए लगाई गई हैं। मेला की सुरक्षा में चारदिवारी के साथ 3 शिफ्ट में 6 नाके लगाए गए है साथ ही बाहरी सुरक्षा व यातायात प्रबंधन के लिए अलग से 10 नाके तथा 8 बैरिकेट प्वॉईट पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए है। मेला परिसर में ड्रोन के माध्यम से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। मेले में आगुंतकों की सुविधा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रुम बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर