कोरबा जिले में अंतिम चरण के चुनाव में दो ब्लॉक के 443 पोलिंग बूथ में लगाए गए 2000 कर्मी

कोरबा जिले में अंतिम चरण के चुनाव में कल 2.82 लाख मतदाता करेंगे मतदान, दो ब्लॉक के 443 पोलिंग बूथ में लगाए गए 2000 कर्मी

कोरबा, 22 फरवरी (हि. स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज 23 फरवरी को कटघोरा और पाली विकास खंड में मतदान होगा। गोपनीय सामग्री के साथ पोलिंग पार्टी को सुरक्षा व्यवस्था के साथ आज रवाना कर दिया गया। 443 मतदान केंद्र में अंतिम चरण में 2 लाख 82 हजार मतदाता वोट करने के लिए पात्र है।

कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडे डिग्री कॉलेज परीक्षा से शनिवार को सुबह गोपनीय सामग्री के साथ पोलिंग पार्टी को उनके पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया। अंतिम चरण का मतदान इन स्थानों पर होना है। बताया गया कि कटघोरा और पाली विकासखंड के अंतर्गत 144 ग्राम पंचायत में 23 तारीख पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत मतदान होना है। यहां के मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन करने के लिए अपने पोलिंग बूथ में मतदान करेंगे। इन दोनों विकासखंड में कुल 443 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इन सभी को 29 सेक्टर में विभाजित किया गया है। कामकाज के विकेंद्रीकरण के उद्देश्य से सेक्टर स्तर पर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो अपने क्षेत्र में आने वाले पोलिंग बूथ पर नजर रखेंगे और बराबर यहां का विकसित करेंगे। यह दोनों विकासखंड में महिला और पुरुष मिलाकर कुल दो दो लाख 82 हजार मतदाता शामिल हैं। इनमें कई हजार मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने मतदान की पात्रता के लिए तय की गई निर्धारित आयु सीमा को कुछ समय पहले ही पूरा किया है और ऐसे लोगों को पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि‍ अंतिम चरण के मतदान को संपन्न करने के लिए दोनों ब्लॉक में मिलाकर लगभग 2000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुछ स्थानों पर पिंक बूथ की व्यवस्था की गई है और यहां पर मतदान करने का जिम्मा महिला कर्मियों को दिया गया है। सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी बनाने के साथ मतदान केदो में सुरक्षा कर्मचारी को दायित्व दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर