आईएएस एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्य सचिव की मुलाकात, ऊर्जा सचिव के साथ हुई घटना की दी जानकारी
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
देहरादून, 07 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन के नेतृत्व में सदस्यों ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुरुवार को सचिवालय में मुलाकात कर शासन में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ 06 नवंबर को हुई घटना की जानकारी दी।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में सचिव गृह को उक्त घटना के विषय में आरोपितों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था का तत्काल परीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को भी उक्त घटना के विषय में पुलिस विभाग को तहरीर देने को कहा। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सचिवालय की सुरक्षा और पास जारी करने की व्यवस्था का तत्काल परीक्षण करते हुए प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से उनके कक्ष में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगा है। ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव की ओर से एसएसपी को शिकायत की गई है। कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार