केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

रुद्रप्रयाग, 15 जून (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास रविवार को हेलीकॉप्टर दुघर्टना की सूचना पर प्रशासन ने राहत एवं बचाव दल मौके के लिए रवाना किया है। बताया जा रहा है कि आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से फाटा आ रहा। गौरीकुंड ऊंचाइयों के पास घास संग्रह करने वाली महिलाओं ने यह जानकारी दी जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal