हिट एंड रन में जैन साध्वी समेत 2 की मौत, चालक गिरफ्तार

-70 किलोमीटर रास्ते पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा जांच में पकड़ा गया आरोपी चालक

दाहोद, 13 फ़रवरी (हि.स.)। दाहोद जिले की लीमखेड़ा तहसील के कंबोई गांव के समीप गुरुवार सुबह सड़क हादसे में जैन साध्वी और श्रावक की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए दाहोद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने 130 लोगों की अलग-अलग टीम बनाकर 70 किलोमीटर रास्ते के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जैन साध्वी श्रुतमति और उनके साथ एक अन्य श्रावक मनोजभाई (चिखली निवासी) अहमदाबाद-इंदौर हाइवे पर लीमखेड़ा से दाहोद की ओर विहार करते हुए आ रहे थे। दाहोद में पंचकल्याणक कार्यक्रम में शामिल होने साध्वी मुंबई से दाहोद एक श्रावक के साथ विहार कर रही थीं। कंबोई गांव के निकट एक वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे जैन साध्वी और श्रावक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची लीमखेड़ा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। बाद में दाहोद झालोद हाइवे के समीप डॉ सितल शाह के फॉर्म हाउस में साध्वी का अंतिम संस्कार किया गया। घटना को लेकर जैन समाज में रोष फैल गया। घटना के बाद जैन मुनी सुनील सागर ने वाहन चालक को पकड़ने की मांग के साथ अन्न-जल का भी त्याग कर दिया था।

एसीपी जगदीश भंडारी ने बताया कि मामले में आरोपी वाहन चालक जावेद उर्फ राजा असलम शेख (निवासी-मालीना टेकरा, जुम्मा मस्जिद के पीछे, दाहोद) को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन चालक अपनी गाड़ी में कच्छ के मांडवी से अनार लेकर दाहोद आ रहा था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर