अहमदाबाद में बीआरटीएस की इलेक्ट्रिक बस धू-धू कर जली, कोई जनहानि नहीं

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कालुपुर क्षेत्र में चोखा बाजार के समीप शुक्रवार सुबह बीआरटीएस बस में आग लग गयी। बस धू-धू कर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी। बस में 10 यात्री सवार थे, लेकिन चालक समेत सभी समय रहते बाहर निकल गए। इससे जनहानि टल गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुरू में बस के पीछे से धुंआ उठता देख चालक ने सभी यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। अग्निशामक यंत्र के जरिए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शीघ्र ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इसकी वजह से प्रेम दरवाजा और दरियापुर की ओर से कालुपुर जाने वाले रूट को 30 मिनट के लिए बंद कर दिया गया। बीआरटीएस बस भाडज से नरोडा रूट की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर