देह व्यापार में संलग्न दलाल गिरफ्तार, 2पीड़िता भी रिहा

मुंबई,5मार्च( हि स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में मुंब्रा में एक देह व्यापार में संलग्न दलाल को दो पीड़ित असहाय लड़कियों को लाकर वेश्यावृत्ति जैसे घृणित काम में डालने वाले 40वर्षीय दिनेश गोविन्द प्रसाद को अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध इकाई ने कल 4मार्च को गिरफ्तार कर दो पीड़ित लड़कियों को रिहा कराया है।ठाणे पुलिस के जन संपर्क अधिकारी, पुलिस निरीक्षक शैलेश सालवी द्वारा आज बताया गया है कि अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध इकाई की पुलिस निरीक्षक श्रीमती चेतना चौधरी को सूचना मिली थी कि मुंब्रा में पनवेल रोड पर बंटी ढाबा रेस्टोरेंट में खोनीगांव निवासी रूम नंबर चार में देह व्यापार में संलग्न व्यक्ति दिनेश दो लड़कियों को मजबूर कर उन्हें इस देह व्यापार में झोंक रहा है।इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दो लड़कियों को दलाल के पंजे से मुक्त कराकर दलाल दिनेश गोविन्द प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि पीड़ित अपहृत लड़कियां उत्तर प्रदेश से आरोपी दिनेश गोविन्द प्रसाद लेकर आया था। इसलिए इस मामले में देहरीघाट पुलिस स्टेशन में भी आरोपी दिनेश के खिलाफ 1दिसंबर 2024 को मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर