भीड़ व भगदड़ प्रबंधन के सीखे गुर, प्रतिभागियों को किया सम्मानित

धर्मशाला, 01 मार्च (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कांगड़ा एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय भीड़ प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने समापन किया। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंदिरों, शक्तिपीठों में होने वाली भीड़, भगदड़, मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा क्रिकेट स्टेडियम में भगदड़ संबंधी प्रबंधन को लेकर विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिक्रिया बलों, मंदिर प्रशासन क्रिकेट प्रशासन व स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 4 जिलों चंबा कांगड़ा, किन्नौर, ऊना सहित हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, मंदिर शक्तिपीठ प्रशासन, मां बगलामुखी, मां ब्रजेश्वरी, मां चिंतपूर्णी तथा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग, हिमाचल पुलिस, स्थानीय गैर सरकारी संगठन, ईको पहाड़ी संगठन, आपदा मित्रों ने सक्रिय रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 80 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया व कार्यक्रम की सराहना भी की। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपायुक्त ने सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व शुभकामनाओं सहित सम्मानित भी किय। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र व जिलों में भीड़ प्रबंधन विषय के ऊपर अधिक से अधिक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करवाए, ताकि हिमाचल प्रदेश में भीड़ व भगदड़ संबंधी आपदाओं में कमी लाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर