20 वर्ष पुराने वादों का होगा निस्तारण:  अरविंद कुमार मिश्र

- 15 फरवरी को तहसील परिसर में लगेगा मेगा कैंप

मीरजापुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। न्यायालय में वर्षों से लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण को लेकर 15 फरवरी को चुनार तहसील परिसर में वृहद लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को अपराह्न 2 बजे जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र ने तहसील पहुंचकर अधिकारियों और अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने शिविर की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी से सहयोग की अपील की।

जनपद न्यायाधीश ने बताया कि इस मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य 5 से 20 वर्ष पुराने वादों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करना है, जिससे पीड़ित पक्ष को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक लंबित वादों का पंजीकरण कराने और शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि न्याय में देरी से पीड़ित पक्ष का विश्वास प्रभावित होता है, इसलिए जितनी जल्दी मुकदमों का निस्तारण होगा, उतना ही न्यायपालिका और अधिवक्ताओं पर जनता का भरोसा बढ़ेगा। अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मुकदमों के त्वरित निस्तारण से वकालत पेशे में भी वृद्धि होगी।

जिला जज ने जानकारी दी कि लोक अदालत शिविर में कुल 15 टेबल पर सुनवाई की जाएगी, जहां विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा। बैठक में अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार आर्या, सिविल जज (जू.डि.) चुनार संघमित्रा, उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, नायब तहसीलदार कल्पना और गरिमा समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अधिकारी समेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनमोल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र नाथ द्विवेदी, गोविंद प्रसाद त्रिपाठी, गजेन्द्र नारायण सिंह, भास्कर दुबे, भूपेंद्र नारायण दुबे, महामंत्री अजय पांडेय, शशिकांत मिश्र, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर