दिवाली के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 2,000 रुपये दिए जाएंगे : अदिति तटकरे
- Admin Admin
- Sep 26, 2025
मुंबई, 26 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने शुक्रवार को मंत्रालय में बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दिवाली के अवसर पर 2,000 रुपये की भाऊबीज राशि भेंट की जाएगी। इससे सूबे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दिवाली का त्योहार मनाने में मदद मिलेगी।
मंत्री अदिति तटकरे ने आज मंत्रालय में पत्रकारों को बताया कि एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भाऊबीज राशि भेंट की जाएगी। इसके लिए कुल 40.61 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सूबे में महिलाओं और बच्चों के पालन-पोषण, पोषण और समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही हैं। यह भाऊबीज राशि उनके कार्यों को गौरवान्वित करने के लिए एक उपहार के रूप में स्वीकृत की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हमारे समाज की असली 'शक्ति' हैं और हमारा काम उनके त्योहार को खुशहाल बनाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



