न्यू जलपाईगुड़ी में शुरू हुआ 20वां आशीष डे मेमोरियल टूर्नामेंट 

सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (हि. स.)। एनएफ रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की एनजेपी शाखा द्वारा दिवंगत मेल ट्रेन मैनेजर आशीष डे की स्मृति में आयोजित 20वां मेमोरियल टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया। एनजेपी रेलवे मैदान में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट दो फ़रवरी तक खेली जाएगी।

रविवार को टूर्नामेंट के पहले दिन रेलवे की डीजल शाखा और कमर्शियल विभाग के बीच मैच खेली गई। डीजल शाखा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 129 रनों पर ऑलआउट हो गई। अंतिम ओवर में कमर्शियल विभाग ने पांच विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच सैफुल्लाह खान को चुना गया।

इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश ज्योति और एरिया मैनेजर मोहित जोशी ने किया। शाखा सचिव रणजॉय चंद और भास्कर तर ने दिवंगत आशीष डे की स्मृति को याद करते हुए इस टूर्नामेंट के महत्व को उजागर किया।

इस टूर्नामेंट में आशीष डे मेमोरियल रनिंग चैंपियंस ट्रॉफी, देवाशीष राय मेमोरियल रनर्स-अप ट्रॉफी और भगीरथ चंद्र चंद्र मेमोरियल फेयर प्ले ट्रॉफी दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर