फरीदाबाद : निवेश के नाम पर 21 लाख ठगे, आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

फरीदाबाद, 7 मार्च (हि.स.)। शेयर मार्किट में निवेशकर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर पुलिस टीम ने एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बीनू कृष्णन के रुप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-82 बीपीटीपी में रहने वाले एक व्यक्ति ने शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर ठगी की शिकायत दी। जिसमें बताया कि एक नवंबर 2024 को एक व्हाट्सएप नम्बर से कॉल आया। इसके बाद शिकायतकर्ता को ठग ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड दिया। जिस ग्रुप के माध्यम से ठगों के द्वारा मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया गया। शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 21 लाख 2 हजार रुपए निवेश किए। शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने चाहे तो चार्ज के लिए 7.5 लाख रुपए की डिमांड करी। जिसके संबंध में साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम ने बीनू कृष्णन वासी मुदावंमुगल जिला त्रिवेन्द्रम केरल को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने बैक खाता किसी व्यक्ति को बेचा था। जिसमें ठगी के 7.32 लाख रुपए आए थे। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर