22 सितंबर से ट्रेन में एक रुपए सस्ती मिलेगी रेल नीर पानी की बोतल
- Admin Admin
- Sep 21, 2025
मुरादाबाद, 21 सितंबर (हि.स.)। रेल नीर एवं आईआरसीटीसी व रेलवे द्वारा चयनित अन्य ब्रांड की पानी बोतल मूल्य में संशोधन करते हुए 22 सितंबर से खुदरा मूल्य को कम किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा अपने यात्रियों का सुविधा का ध्यान रखते हुए पैकेज्ड पेयजल बोतल 'रेल नीर' का अधिकतम खुदरा मूल्य एक लीटर क्षमता की बोतल के लिए 15 के स्थान पर 14 रुपए तथा 500 मिलीलीटर क्षमता की बोतल के लिए 10 के स्थान पर 9 रुपए किया गया है ।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि रेलवे परिसरों/ट्रेनों में बेचे जाने वाले अन्य ब्रांडों की आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा चयनित पैकेज्ड पेयजल बोतलों का अधिकतम खुदरा मूल्य भी एक लीटर की बोतल के लिए ₹15/- के स्थान पर ₹14/- रुपये तथा 500 मिलीलीटर क्षमता की बोतल के लिए ₹10/- के स्थान पर ₹9/- रुपये करते हुए मूल्य में संशोधन किया गया है। सीनियर डीसीएम के अनुसार ये निर्देश 22 सितंबर से लागू होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



