घुसपैठ के आरोप में 24 गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को 14 दिन की जेल हिरासत
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

गोसाबा, 15 अप्रैल (हि. स.)। सुंदरवन कोस्टल थाने की पुलिस ने बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में 24 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में नौ पुरुष, 11 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। इनमे से तीन को पुलिस हिरासत और बाकी को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये नागरिक कथित तौर पर बांग्लादेश के फरीदपुर, श्यामनगर और आसपास के इलाकों से देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें दलालों के जरिए इस देश में आना था और तमिलनाडु में काम करना था। लेकिन सोमवार रात के अंधेरे में नाव से नदी पार करते समय उन्हें चिलमारी जंगल के पास सुंदरवन कोस्टल थाने की पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को जब अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां जज ने उनमें से तीन को पुलिस हिरासत में लेने और बाकी को 14 दिन की जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
इस बारे में बरुईपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली ने कहा कि देश में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में 24 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय