24वां कला मेला 19 मार्च से शिल्पग्राम जवाहर कला केन्द्र में 

जयपुर/बीकानेर, 6 फ़रवरी (हि.स.)।राजस्थान ललित कला अकादमी द्वारा 24वां कला मेला जवाहर कला केन्द्र के सहयोग से 19 से 23 मार्च तक शिल्पग्राम, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि इस मेले में अकादमी द्वारा लगभग 100 ऑक्टोनम स्टॉलों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें राज्य के युवा, वरिष्ठ कलाकार और कला संस्थाएं अपने कला चित्रों का प्रदर्शन कर सकेंगी । कला मेले के लिए आवेदन पत्र, अकादमी की वेबसाईट से प्राप्त किये जा सकते हैं।

कला मेला संयोजक डॉ. नाथूलाल वर्मा के अनुसार कला मेला के आवेदन मय शुल्क अकादमी कार्यालय में 5 मार्च, 2025 तक जमा कराये जा सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर