रामगढ़, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 25वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष केवल पासवान के आवासीय कार्यालय न्यू कॉलोनी बगीचा में शुक्रवार को मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर एवं लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। मौके पर जिलाध्यक्ष केवल पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर स्थापना दिवस मनाया।
मौके पर केवल पासवान ने कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा। ताकि पिछडे, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासीको उसका हक और अधिकार दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने पार्टी को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। साथ ही पार्टी के संगठन को मजबूती भी दी। केवल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मजबूती से एकजुट कर रखा है।
कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रधान महासचिव उपेंद्र गुप्ता, महिला प्रदेश सचिव मीता देवी, जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता, राजकिशोर पासवान,कल्लू पासवान, जोदगीर चौधरी अंकित कुमार, गौरव कुमार, निर्मल महतो ईश्वर महतो, सूरजभान सिंह, रोनित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



