दो गुटों के बीच गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र सकुर्लाचक मोहल्ले में शनिवार को दो गुटों के बीच जमकर गोली बारी की घटना हुई है।

घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गई है। पुलिस का कहना है कि दो-तीन लोगों के द्वारा देसी कट्टा से गोली चलाई गई है। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हालांकि स्थानीय लोग इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर