सिलीगुड़ी, 05 दिसंबर (हि. स.)। 42वां उत्तरबंग पुस्तक मेला सात दिसंबर को सिलीगुड़ी में शुरू होने जा रहा है। पुस्तक मेले का आयोजन कंचनजंगा स्टेडियम मेला परिसर में किया जाएगा। गुरुवार को मेयर गौतम देव ने पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।
मेयर गौतम देव ने कहा कि इस वर्ष लगभग 94 प्रकाशक इस पुस्तक मेला सात दिसंबर से शुरू हो रही है। मेला 15 दिसंबर तक चलेगी। इससे पहले छह दिसंबर को शहर में एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष कुछ नये प्रकाशकों की संख्या भी बढ़ी है। 42वां उत्तरबंग पुस्तक मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में अनिर्बान चक्रवर्ती तथा एकेन, मशहूर लेखिका अर्पिता सरकार शामिल होंगे। वहीं, इस बार फिर से उत्तरबंग पुस्तक मेला शारद सम्मान दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार