फार्महाउस में ऑनलाइन बैटिंग वेबसाइट पर सट्टेबाजी कर रहे 3 आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। झुंझुनू एजीटीएफ एवं थाना पिलानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर सीएलआर चौक लूहारू रोड स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मार ऑनलाइन गेम्स बेटिंग वेबसाइट पर सट्टेबाजी करा रहे तीन आरोपियों हेमन्त सिंह पुत्र किशोर सिंह (24), उसके भाई रोहित सिंह (21) निवासी मोरवा थाना पिलानी व सिकन्द्र सिंह पुत्र क्षेत्रपाल सिंह (18) निवासी रामपुरा थाना हमीरवास जिला चूरू को गिरफ्तार कर मौके से 2 लेपटाप, 20 मोबाईल, 16 एटीएम कार्ड, 07 चैक बुक, 4 बैक पास बुक, एक पासपोर्ट, 12 सीम रैपर, एक वाईफाई, लाखों का हिसाब किताब लिखा एक रजिस्ट्रर तथा नगद 1 लाख 18 हजार 300 रुपये जब्त किए है।

उपमहानिरीक्षक पुलिस शरद चौधरी ने बताया कि शनिवार को एजीटीएफ को सूचना मिली थी कि सीएलआर चौक लुहारू रोड के पास उम्मेश शर्मा के फार्महाउस में दो-तीन लड़के रह रहे है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। इस पर एजीटीएफ और थाना पिलानी पुलिस की टीम द्वारा फार्म हाउस पर छापा मारा गया। फार्म हाउस में तीन युवक हेमंत सिंह, रोहित सिंह व सिकन्द्र सिंह मिले। मौके पर टीम को साइबर ठगी से संबंधित एक पूरा सेटअप मिला।

जिसके सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो सामने आया कि पकड़े गए आरोपी फार्महाउस में गेमिंग वेबसाइट पर सट्टे का ऑनलाइन कारोबार कर रहे थे। ये ऑनलाईन साईट बेटसिंह11.कॉम पेनल साईट पर विभिन्न गेम्स खेलते और खिलवाते है। इनके अनुसार इस पेनल की मास्टर आईडी हरि सिंह व थौर के पास है, जो जयपुर के रहने वाले है।

गिरफ्तार आरोपिताें ने यह भी बताया कि उनके पास मिले मोबाइल में जो सिम लगी है, वो अन्जान लोगो के नाम से है। आरोपित लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर फर्जी सिम के द्वारा बैंक खातों मे काफी संख्या मे ऑनलाईन गेम्स फ्रोड के रुपये ट्रासंफर कर धोखाधडी करते है। तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर