कोचिंग महासंघ के कोचिंग हब के मामले में मुख्य सचिव से हुई मुलाकात
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। कोचिंग हब के कोचिंग संचालकों से छीन लेने के बाद नाराज कोचिंग संचालकों के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने मामले की शिकायत मुख्य सचिव सुधांशु पंत से की हैं। वहीं मुख्य सचिव सुधांशु पंत, वित्त सचिव अखिल अरोड़ा से सचिवालय में हुई इस मुलाकात के बारे में अनीष कुमार नाडार ने बताया कि ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ की ओर से हमने उन्हें साफ बताया कि हमारे पास जो योजना हैं। उसके अनुसार कोचिंग हब कोचिंग संचालकों को किस्तों पर देने से राजस्थान आवासन मंडल को 100 करोड रुपए अधिक मिलेंगे और कोचिंग संचालकों को रियायत भी। हमारी योजना सुनने के बाद दोनों अधिकारियों ने इस मामले को अर्थात कोचिंग हब को कोचिंग संचालकों से छीन लेने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश तथा संभावनाओं पर काम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार की यह मुलाकात दोनों अधिकारियों से अलग-अलग हुई ।नाडार ने बताया कि हमारी लड़ाई मेहनत और बड़े इंतजार के बाद बनकर तैयार हुए कोचिंग हब को गोपालपुरा के किराया माफिया को लाभ पहुंचाने की दिशा में यूं ही नहीं बेकार होने देने के लिए है। उन्होंने कहा कि कोचिंग नियामक आयोग में बदलाव के मामले में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से बात हुई हैं। शीघ्र ही उस दिशा में भी बीच का रास्ता निकाला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश