सोनीपत, 2 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत के नाहरी गांव में शनिवार की रात चोरों ने पांच किसानों
के खेतों से तीन इंजन और पांच पंखों की चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने थाना कुंडली में
केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव नाहरी निवासी प्रदीप ने रविवार काे पुलिस चौकी बारोटा में दी शिकायत
में बताया कि उनके खेत में शनिवार की रात को चोरी हो गई है। उनके अलावा रामकरण, महेश,
विनोद और राकेश के खेतों से डीजल इंजन के पंखें और तीन इंजन चोरी करके ले गए हैं। नाहरी
के खेतों में चोरी की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। एएसआई राजकिशन
के नेतृत्व में केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर स्थानीय किसानों ने क्षेत्र में सुरक्षा
व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने का
आश्वासन दिया है। एएसआई युद्धवीर द्वारा इस मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना