बसंत पंचमी: अबूझ सावे पर रहेगी शादियों की धूम, विद्यारंभ संस्कार भी होंगे

जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर रविवार को शादियों की धूम रहेगी। कई समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होंगे। ऑल वेडिंग इंडस्ट्री फेडरेशन राजस्थान के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि जयपुर जिले में 3 हजार और प्रदेशभर में 35 हजार शादियां होंगी। कायस्थ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कायस्थों की बगीची में होगा। वहीं पारीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन चौमूं में होगा।

ज्योतिषाचार्य डॉ महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बसंत पंचमी पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। शिव और सिद्ध योग का संयोग रहेगा। विद्यारंभ, नामकरण गृह प्रवेश, विवाह और नई वस्तुओं की खरीदारी के लिए दिन शुभ रहेगा।

बिहार समाज बच्चों से कराएगा सरस्वती पूजन: बिहार समाज संगठन का सरस्वती पूजन महोत्सव दो फरवरी को सुबह दस बजे से हरिपुरा में एनबीसी के पीछे स्थित दुर्गा विस्तार कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया जाएगा। पहली बार विद्यालय जाने से पूर्व बच्चे स्लेट या कॉपी में ओम लिखेंगे। उत्तर प्रदेश बिहार संयुक्त समाज, बिहार समाज सेवा समिति, उत्तर प्रदेश बिहार कल्याण समाज, मिथिला समाज, बिहार समाज सेवा संघ, बिहार नवयुवक मंडल, यादव महासभा एवं मानवता केंद्र संस्थान के पदाधिकारी मुख्य रूप से माता सरस्वती के पूजन में सामूहिक रूप से भाग लेंगे। सुरेश पंडित ने बताया कि इस मौके पर मां सरस्वती की विशाल प्रतिमा का पूजन कर पुष्प वर्षा की जाएगी। अनेक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और विशिष्ट अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा होंगे। इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर