गुरुग्राम: गरीबी से नहीं गरीबों से मुक्ति वाला बजट, किसानों के लिए पुरानी स्कीम: पंकज डावर
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
-खाद्य पदार्थों के दामों, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई
गुरुग्राम, 1 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को पेश किए गए देश के आम बजट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि आम व गरीब आदमी के लिए आम बजट में कुछ नहीं दिया गया। ना तो खाद्य पदार्थों के दामों में कुछ कमी की गई और ना ही पेट्रोल डीजल सस्ता किया गया। गरीबों, किसानों की हितैषी होने का ढोंग करने वाली भाजपा सरकार अपने बजट के माध्यम से देश पर बोझा ही साबित हुई है।
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा का यह बजट गरीबों से नहीं गरीबों से मुक्ति दिलाने वाला बजट है। गरीबों, आम आदमी पर मार देने वाला बजट है। इस बजट से किसी बड़े बदलाव और किसी राहत की उम्मीद करना भी बेमानी है। भाजपा सरकार आंकड़ों की जादुगरी से ही बजट पेश करके अपनी पीठ थपथपा रही है। सरकार ने आम बजट में आम लोगों की आवश्यकताओं की जरुरतों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती केे लिए मजबूत व प्रभावी नीतियां होनी चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार की नीयत में खोट है, इसलिए नीतियां मजबूत नहीं बना रही। विकास के चार इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात की बात सरकार द्वारा की गई थी। डावर ने कहा कि कहा कि इतने सारे इंजन थे कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं। एनडीए केदूसरे सहयोगी राज्य आंध्र प्रदेश को बजट में अनदेखी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर