रांची, 03 मई (हि.स.)। अरगोड़ा इलाके में एक कारोबारी के शरीर पर खुजली वाला पाउडर छिड़क कर दो अपराधियों ने कारोबारी से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। मामले की जनकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
खुजली वाला पाउडर छिड़क कर दो अपराधियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास से शनिवार की शाम को मनोरंजन मनीष नामक एक व्यवसायी से तीन लाख रुपये छिनकर फरार हो गए।
मनोरंजन अपने एक मित्र के साथ रांची के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए तीन लाख रुपये निकाल कर अरगोड़ा की तरफ से जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
मनोरंजन ने बताया कि बैंक से निकलते ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी थी। इसके बाद उन्होंने रास्ते में एक मेडिकल दुकान पर रुक कर अपना इलाज भी कराया। इसी दौरान जब वे सहजानंद चौक में रुके तभी दो बाइक सवार आए और पैसे से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। मनोरंजन ने बताया कि बैंक में ही किसी ने उनपर खुजली वाला पाउडर डाल दिया था, लेकिन तब वे समझ नहीं पाए थे।
मामले को लेकर अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि अपराधी बैंक से ही मनोरंजन का पीछा कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों को उम्मीद थी कि खुजली की वजह से कहीं न कहीं रास्ते में जरूर रुकेंगे, जहां पैसे से भरा बैग छीन लिया जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह पता चल रहा है कि दोनों अपराधी कारोबारी का बैंक से पीछा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



