समर्पण चैरिटेबल ने मुक बधिर बच्चों में बांटा शिक्षण सामग्री

रांची, 30 अक्टूबर (हि.स.)। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पहाड़ी मंदिर के समक्ष स्थित सृजन हेल्प मंदबुद्धि और मुक बधिर विद्यालय में गुरुवार को विश्वनाथ केडिया की यादों में स्कूल के स्पेशल बच्चों के लिए शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्पेशल बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल रबर, कटर सहित कई शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर अनिल कुमार तिवारी ट्रस्टी वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन और चेयरमैन मां वैष्णवी ट्रस्ट, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, युवा नाट्य संगीत एकेडमी के निदेशक ऋषिकेश लाल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

मौके पर सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि नौनिहाल तंगी की वजह से अपनी किस्मत नहीं लिख पाते हैं। हालांकि आसामान छूने का हौसला उनका भी होता है। ऐसे ही जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने सृजन हेल्प को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर नमन गुप्ता, ऋषिका कुमारी, प्रसिद्ध नारायण मिश्रा, अमर कुमार श्रीवास्तव, देव पूजन ठाकुर सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर