मालपुर की वात्रक नदी में नहाने गए तीन किशोर डूबे

- एक-दूसरे को बचाने के दौरान तीनों की जान गई, शव बरामद

मोडासा, 22 मार्च (हि.स.)। अरवल्ली जिले के मालपुर के वात्रक नदी में शनिवार को नहाने गए तीन किशोर डूब गए। एक साथी को डूबता देख दूसरे बचाने गए, इसमें तीनों डूब गए। स्थानीय तैराकों ने तीनों किशोर का शव बाहर निकाला। तीनों किशोर मालपुर कस्बा क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतक किशोरों की पहचान सुलतान इम्तियाज दीवान (14), रोनक समजुभाई फकीर (12) और साहबाज सीराज पठान के रूप में हुई है।

शनिवार दोपहर को तीन किशोर मालपुर के वात्रक नदी में नहाने गए थे। नदी की चिकनी मिट्टी के कारण एक किशोर फिसलकर डूबने लगा। इसे देखकर दो अन्य किशोर भी उसे बचाने की कोशिश में डूब गए। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय तैराक घटनास्थल पर पहुंच गए। मालपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों के शव बाहर निकाले गए। तीनों को मालपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर