धोलेरा एसआईआर में अब तक 35,984 करोड़ का निवेश : उद्योग मंत्री

-उद्योग मंत्री ने विधानसभा में बताया जून 2025 तक पूरा होगा अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेस वे का काम

गांधीनगर, 21 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने अहमदाबाद जिले के धोलेरा स्पेशल इंवेस्टमेंट रीजन (एसआईआर) के विकास कार्यों के संबंध में शुक्रवार को विधानसभा में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि धोलेरा एसआईआर को 'ग्रीन फील्ड इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी' बनाने का कार्य प्रगति पर है। यहां अब तक विभिन्न सेक्टरों में कुल 35,984.58 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। मंत्री ने कहा कि 110 किमी लंबे अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेस-वे का कार्य आगामी जून तक पूरा हो जायेगा। जिससे अहमदाबाद से धोलेरा सिर्फ 50 मिनट में पहुंचा जा सकता है।

मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने बताया कि गुजरात विशेष निवेश क्षेत्र अधिनियम, 2009 के तहत 22 मई 2009 को धोलेरा एसआईआर की घोषणा की गई। धोलेरा एसआईआर में 22 गांव शामिल हैं, जिसका कुल कार्य क्षेत्र 920 वर्ग किलोमीटर है। अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे के कार्यान्वयन के लिए छह मसौदा शहर संरचनाओं (ड्राफ्ट टाउन प्लानिंग स्कीम) को 27 प्रारंभिक शहर संरचनाओं (प्रीलिमिनरी टाउन प्लानिंग सकीम) में विभाजित किया गया है। जिनमें से 11 प्रारंभिक शहरी संरचनाएं प्रगति पर हैं। इस शहरी संरचना के अंतर्गत मूलखंड की 50 प्रतिशत भूमि का उपयोग ढांचागत एवं सामाजिक सुविधाओं के विकास के लिए किया जाता है। शेष 50 प्रतिशत भूमि मूल भूमिधारक को 'अंतिम भूखंड' के रूप में वापस कर दी जाती है।

मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे परियोजना को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत ईपीसी मॉड के रूप में लिया गया। जिसका क्रियान्वयन प्रगति पर है और जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह, हवाईअड्डा प्राधिकरण ने धोलेरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए साइट विकास, रनवे, टैक्सीवे और अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए निविदा जारी की है। इसके अलावा, टर्मिनल भवन और एटीसी भवन के निर्माण के संबंध में कार्यवाही प्रगति पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर