मुंबई एयरपोर्ट पर 34 करोड़ की कोकीन बरामद, एक विदेशी गिरफ्तार

मुंबई, 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक को 34 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। यह विदेशी नागरिक लाईबेरिया के सिएरा लियोन से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा था। मामले की छानबीन डीआरआई कर रही है।

डीआरआई के सूत्रों के अनुसार रविवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर नियमित निगरानी के दौरान एक विदेश नागरिक असामान्य सा दिखा। शक के आधार पर डीआरआई टीम ने उसके ट्राली बैग की तलाशी ली तो उसमें ट्रॉली बैग के निचले डिब्बे में सफेद पाउडर वाले दो पाउच मिले। प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला कि यह कोकीन है। इसका कुल वजन 3496 ग्राम है। डीआरआई ने जब्त काेकीन की कीमत 34.96 करोड़ आंकी है। इसके बाद डीआरआई ने विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर