शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के 35 पुलिस अधिकारी और पांच नागरिक हुए सम्मानित

डेहरी आन सोन ,12 अप्रैल (हि.स.)।

शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के चारों जिलों रोहतास ,भोजपुर ,बक्सर व कैमूर में बेहतर कार्य करने वाले 35 पुलिस कर्मियों समेत पांच नागरिकों को शनिवार को सम्मानित किया गया।

डीआईजी डॉ सत्य प्रकाश के अनुसार डीजीपी के निर्देशानुसार प्रक्षेत्र स्तर पर बिहार पारितोषित वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कांडों के उद्भेदन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोहतास जिला के 12, बक्सर के 10 कैमूर जिला बल के 13 पुलिस अधिकारियों व कर्मीयो को प्रशस्तिपत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं बक्सर जिले के दो नागरिकों भी भोजपुर जिले के तीन नागरिकों को सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है।दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को इनाम देना एक प्रेरणादायक कदम हो सकता है, जो लोगों को दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में मदद करेगी, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देगी कि हम एक दूसरे की मदद करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि घायलों को जल्दी से अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बचाई जा सकती है और उनके इलाज में सुधार हो सकता है। यह पहल लोगों को सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा दे सकती है और उन्हें दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है।यह पहल सामुदायिक एकता को बढ़ावा दे सकती है और लोगों को एक दूसरे के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है।

उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले के तीन लोगों की यह पहल एक अच्छा उदाहरण है कि कैसे हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। मौके पर चारों जिलों के एसपी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

   

सम्बंधित खबर