बगहा : अंचल अधिकारियों के साथ राजस्व संबंधी बैठक दौरान एसडीएम ने दिया कई आवश्यक दिशा-निर्देश
- Admin Admin
- Oct 18, 2024

पश्चिम चम्पारण(बगहा),18 अक्टूबर (हि.स.)।अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा गौरव कुमार की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारी के साथ राजस्व संबंधी बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सभी अंचल के राजस्ववार दाखिल खारिज,परिमार्जन, इ-मापी,अभियान बसेरा की कार्यों की समीक्षा की गई।
एसडीएम ने अंचलाधिकारियों को 75 दिनों से ज्यादा अवधि से लंबित दाखिल खारिज आवेदन पत्र को तुरंत निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया। परिमार्जन हेतु लंबित सभी आवेदन पत्रों को भी अभिलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने अभियान बसेरा के अंतर्गत भूमिहीन एवं पत्र लाभुकों को तुरंत लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया।एसडीएम ने सामुदायिक भवन सह शेड निर्माण हेतु मधुबनी एवं रामनगर अंचल में एक-एक लंबित वर्कशेड हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी