38वां राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड बैडमिंटन टीम ने पुरुष और महिला टीम इवेंट में जीता रजत
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
देहरादून, 1 फ़रवरी (हि.स.)। 38वें राष्ट्रीय खेलों के पांचवें दिन उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि ने राज्य का नाम रोशन किया और खेल प्रेमियों में उत्साह भर दिया।
विशेष रूप से उल्लेखनीय यह रहा कि पिछले वर्ष महिला टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था, जबकि पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था। इस बार दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और रजत पदक अपने नाम किया।
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ और खेल प्रेमियों ने इस सफलता पर टीम को हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस जीत से प्रदेश में बैडमिंटन खेल के उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं मजबूत हुई हैं और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे