38वां राष्ट्रीय खेल: टेबल टेनिस में सेलेना और जैश ने जीते स्वर्ण पदक

-पश्चिम बंगाल की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में मारी बाजी

देहरादून, 13 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के आखिरी दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले। जहां सेलेना और जैश ने एकल में स्वर्ण पदक जीते, वहीं पश्चिम बंगाल की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में बाजी मारी।

महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में तमिलनाडु की सेलेना दीप्थी सेल्वाकुमार ने हरियाणा की प्रीथा प्रिय वर्तिकर को 7-11, 16-14, 11-7, 11-9, 11-6 से मात दी। वहीं, स्वस्तिका घोष ने श्रीया आनंद को 11-7, 11-7, 11-8, 11-6 से हराया। फाइनल में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। सेलेना दीप्थी सेल्वाकुमार ने स्वस्तिका घोष को 11-7, 11-2, 6-11, 7-11, 8-11, 11-7, 11-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह मुकाबला बेहद रोमांचक था, जहां सेलेना ने पहले दो सेट आसानी से जीते, लेकिन स्वस्तिका ने वापसी करते हुए अगले तीन सेट जीतकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। लेकिन आखिरी दो सेट में सेलेना ने शानदार खेल दिखाकर फाइनल जीत लिया।

पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में तमिलनाडु के सथियन गणासेकरन ने अपने साथी खिलाड़ी अभिनंदन पी बी को 12-10, 18-20, 11-3, 5-11, 11-9, 11-4 से हराया। वहीं, महाराष्ट्र के जैश अमित मोदी ने दिल्ली के पयास जैन को 7-11, 11-4, 6-11, 11-4, 11-5, 7-11, 11-9 से मात दी।

पुरुष सिंगल्स के फाइनल में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच भयंकर संघर्ष हुआ। जैश अमित मोदी ने सथियन गणासेकरन को 7-11, 6-11, 11-7, 11-8, 14-12, 6-11, 11-6 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। यह मैच बेहद कड़ा था, जहां हर सेट में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रहे थे, लेकिन जैश की दृढ़ इच्छाशक्ति ने उन्हें जीत दिलाई।

मिक्स्ड डबल्स में पश्चिम बंगाल के अनिर्बान घोष और आयिका मुखर्जी ने महाराष्ट्र के चिनमया सोमैया और रीथ ऋष्या टेनीसन को 10-12, 6-11, 11-7, 11-8, 11-2 से हराया। यह मैच भी काफी रोमांचक था, जहां पहले दो सेट में पश्चिम बंगाल की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के तीन सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया।

इस तरह 38वें राष्ट्रीय खेल की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर