प्रयागराज महाकुंभ के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से होकर गुजरेंगी 2100 बसें

-परिक्षेत्र के 38 स्थानों से गुजरेंगी रोडवेज की महाकुंभ स्पेशल बसें

-शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा कराने की व्यापक तैयारी

- परिक्षेत्र के सभी डिपो को अभी से किया गया अलर्ट

गोरखपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। विश्व के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल महाकुंभ में श्रद्धालुओं को तीर्थराज प्रयागराज तक सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के योगी सरकार कमर कसकर तैयार है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) की 2100 महाकुंभ स्पेशल बसें पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर परिक्षेत्र से होकर प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के लिए गुजरेंगी। ये बसें गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 स्थानों से होकर प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए आएंगी-जाएंगी। महाकुंभ के लिए गुजरने वाली बसों में से 390 महाकुंभ स्पेशल बसें गोरखपुर परिक्षेत्र के विभिन्न डिपों से चलाई जाएंगी। इसे लेकर परिक्षेत्र के सभी बस डिपो को अभी से अलर्ट कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी रोडवेज, प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं को सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी में जुटा हुआ है। चूंकि प्रयागराज महाकुंभ में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सड़क मार्ग से आते हैं इसलिए इस अंचल के हर कस्बे को महाकुंभ क्षेत्र से जोड़ते हुए बस चलाने की व्यापक योजना बनाई गई है। इसके लिए यूपी रोडवेज के गोरखपुर परिक्षेत्र से होकर 2100 बसों के संचलन का खाका तैयार कर लिया गया है। इस परिक्षेत्र में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों में आने वाले बस डिपो शामिल हैं।

गोरखपुर परिक्षेत्र में 38 मेला बिंदु तय

यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (गोरखपुर परिक्षेत्र) लव कुमार सिंह बताते हैं कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र में 38 मेला बिंदु तय किए गए हैं। इन मेला बिंदुओं से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संभावित संख्या का आकलन कर बसों का आवंटन किया गया है। मेला बिंदु बड़हलगंज से 140, गगहा से 30, गोरखपुर से 190, नौसढ़ से 20, हाटा से 20, कौड़ीराम से 70, मझगांवा से 20, सेंवई बाजार से 20, पडरौना से 35, कसया से 20, खलीलाबाद से 50, रुद्रपुर से 10, महराजगंज से 50, निचलौल से 20, ठूठीबारी/सिसवा से 20, पनियरा से 20, नौतनवा/आनंदनगर से 20, सोनौली से 15, गोला से 250, खजनी से 130, उरुवा से 159, कलवारी से 68, मुखलिसपुर से 50, बांसगांव से 55, बरहज से 50, लार से 20, देवरिया से 60, बांसी से 30, डुमरियागंज से 20, बस्ती से 80, बढ़नी से 30, सिद्धार्थनगर से 20, मेहदावल से 60, बेलघाट/धनघटा से 45, शोहरतगढ़ से 33 और गायघाट से 10 बसों का संचलन महाकुंभ मेला के लिए गुजरेंगी। इन बसों में से गोरखपुर परिक्षेत्र के राप्तीनगर, सोनौली, गोरखपुर, बस्ती, पडरौना, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर डिपो की 390 बसें भी शामिल हैं।

महाकुंभ के लिए बेड़े में शामिल होंगी 203 नई बसें

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज के गोरखपुर परिक्षेत्र के बेड़े में 203 नई बसें भी शामिल होंगी। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (गोरखपुर परिक्षेत्र) लव कुमार सिंह के मुताबिक इन नई बसों में 10 वोल्वो, 20 एसी स्लीपर बसें भी होंगी। नई बसें दिसंबर अंत तक आ जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर