सोनीपत, 11 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
में सेक्टर-23 निवासी से शेयर ट्रेडिंग एप के माध्यम से 4.78 लाख की ऑनलाइन ठग लिए।
मामले को लेकर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की
कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस
को दी शिकायत में सर्वजीत ने बताया कि उसे टेलीग्राम चैनल आईडीबीआई कैपिटल रिसर्च कॉल्स
पर एक लिंक मिला, जिसके माध्यम से वह सी हॉर्स नामक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल हुए। इस
ग्रुप के एडमिन ने उन्हें एक शेयर ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। इस ऐप के माध्यम
से उन्हें विभिन्न निवेश योजनाओं में फंसाया गया और अधिक मुनाफे का लालच दिया गया।
उन्हें वॉट्सप नंबर और एक मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया और विभिन्न बैंक खातों में
पैसे जमा करने के लिए कहा। उनसे 7 से 9 जनवरी के बीच कुल 4 लाख 78 हजार 23 रुपए जमा
कराए। उन्हें बताया कि यह ऐप आदित्य बिड़ला कैपिटल से जुड़ा हुआ है। ऐप गूगल प्ले स्टोर
पर भी मौजूद था, जिससे उन्हें इस पर विश्वास हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें
अधिक पैसे निवेश करने के लिए कहा जा रहा था, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
सर्वजीत
ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस
ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई नवीन को सौंपी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना