गति शक्ति के छात्रों का टैलेंट देश के विकास में एक नई ऊर्जा भरेगा : अश्विनी वैष्णव
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
-गति शक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह संपन्न
अहमदाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए गति शक्ति विश्वविद्यालय के शनिवार को आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में 239 विद्यार्थियों को विभिन्न संकायों में उपाधि प्रदान की गई। इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आजादी के अमृत काल में अपना करियर शुरू करने जा रहे गति शक्ति विश्वविद्यालय के डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं से ‘विकसित भारत@2047’ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने उपाधि प्राप्त करने वाले युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भविष्य में आप जहां कहीं भी कार्य करें, लेकिन एक बात हमेशा याद रखें कि आपकी मेहनत, अनुशासन और अच्छे इरादे के साथ-साथ समाज और राष्ट्र में आपके योगदान पर ही आपकी सफलता निर्भर करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ गति शक्ति विश्वविद्यालय देश भर के ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर के सुनियोजित विकास के साथ ही बेहतरीन लॉजिस्टिक्स सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ कर एक कॉम्पिटिटिव बिजनेस इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में विशिष्ट कदम है।
उन्होंने कहा कि गति शक्ति विश्वविद्यालय रेल इंजीनियरिंग, ब्रिज और टनल, एविएशन, मेट्रो रेल, पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में विभिन्न तरह के पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाला देश का एकमात्र विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह विश्वविद्यालय देश के युवाओं को नए युग के इस उभरते हुए क्षेत्र में उनके पेशेवर भविष्य के लिए अवसर प्रदान करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान देगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को सुदृढ़ करने के लिए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान और नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी जैसी अनेक पहल दी हैं। प्रधानमंत्री ने इस नेशनल लॉजिस्टिक्स मास्टर प्लान के माध्यम से माल परिवहन में विश्व स्तर पर लगने वाले औसत समय से कम समय में ट्रांसपोर्टेशन को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।
गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के कारण यह विश्वविद्यालय वडोदरा में कार्यरत हुआ है और यहां ऐसे पाठ्यक्रमों की व्यवस्था की गई है, जिनकी बाहर के औद्योगिक समूहों को आवश्यकता है। वैष्णव ने यह भी कहा कि वडोदरा शहर में टाटा एयरबस का प्लांट भी संचालित हो गया है और एयरबस को आगामी समय में लगभग 15 हजार इंजीनियरों की जरूरत होगी, इस बात को ध्यान में रखकर गति शक्ति विश्वविद्यालय द्वारा एयरबस के साथ समन्वय स्थापित कर इस तरह के पाठ्यक्रम बनाए गए हैं, जो उनके लिए आवश्यक हैं। यहां ऐसा आयोजन किया गया है कि जो क्लासरूम में पढ़ाया जाए, वही औद्योगिक क्षेत्र में भी काम आए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा एक ऐसे विश्व स्तरीय शैक्षणिक स्थान के निर्माण की थी, जो ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स की ही शिक्षा दे, और गति शक्ति विश्वविद्यालय इसे साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्रों का टैलेंट देश के विकास में एक नई ऊर्जा भरेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि मेट्रो, बुलेट ट्रेन, हाईवे और पुलों के निर्माण का काम तीव्र गति से हो रहा है। सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाले पाठ्यक्रम भी डिजाइन किए गए हैं।
कार्यक्रम में महानुभावों ने चार गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कोर्ट मेम्बर और सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को डिग्री प्रदान की। गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज चौधरी ने स्वागत भाषण में संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय