सवारी गाड़ियों में 404 यात्री बिना टिकट पकड़े गए, जुर्माना वसूला
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
कोटा, 26 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के काेटा मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के निर्देशन में सवारी गाड़ियों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई दिनों से लोकल सवारी के गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके मद्देनजर मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक अजय शर्मा के पर्यवेक्षण में कोटा-नागदा रेल खण्ड पर सवारी गाड़ियों में सात दिवसीय विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अवधि में गाड़ी संख्या 06616 कोटा-नागदा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 06647 चौमहला-कोटा पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 05837 अकलेरा-कोटा पैसेंजर में टिकट चेकिंग अभियान में कुल 404 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिनसे कुल एक लाख सोलह हजार एक सौ सत्तर रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस अभियान से रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव