बीकानेर के एक छोटे से गांव साहुवाला की बेटी ने रचा इतिहास
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
बीकानेर, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में बीकानेर के छोटे से गांव साहूवाला की बेटी वंदना शर्मा की मार्शल आर्ट्स कुराश वर्ल्ड सीरीज प्रो टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई है। वंदना ने कुराश मार्शल आर्ट्स में डिस्ट्रिक्ट, स्टेट सहित नेशनल स्तर पर कई गोल्ड मेडल जीतकर सफलता हासिल की है।
यह नियुक्ति उनकी योग्यता और अनुभव कौशल क्षमता का परिणाम है। वंदना शर्मा ने अपने गांव से शुरू कर अपने परिश्रम और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है। देश और समाज को उन पर गर्व है।
वंदना इसका श्रेय अपने कोच व माता पिता को देती है। उसका यह मुकाम उसके दादाजी स्व. मोहनलाल सारस्वा की इच्छा थी कि वो देश के लिए कुछ अच्छा करे। क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि वंदना शर्मा को 15 से 19 दिसंबर 2024 तक उज्बेकिस्तान स्थित ताशकंद शहर में आयोजित होने वाले आगामी वर्ल्ड सीरीज प्रो टूर्नामेंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वंदना की इस उपलब्धि पर क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत, योग गुरु दीपक शर्मा, स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत, राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के सुधीश शर्मा, विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष धनसुख तावनियां, श्रीछःन्याति ब्राह्मण महासंघ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ गरिमा शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण बीकानेर संभाग महिला प्रभारी शोभा सारस्वत, महासभा शहर जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया, देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा राजेरां तथा पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट सहित सामाजिक व खेल प्रतिनिधियों ने उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव