एनएच 48 पर सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

अजमेर, 19 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर झड़वासा के पास मगरी मोड़ पर एक सड़क हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ, जब कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही दो पिकअप गाड़ियां कंटेनर से टकरा गईं।

नसीराबाद सदर थाना पुलिस के अनुसार, भीलवाड़ा से जयपुर की ओर जा रहे कंटेनर चालक ने झड़वासा के पास अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके कारण पीछे चल रही एक पिकअप गाड़ी कंटेनर में घुस गई। वहीं, उसके पीछे चल रही दूसरी पिकअप गाड़ी पहली पिकअप से टकरा गई। हादसे में बीच में फंसी पिकअप गाड़ी के चालक, हिमाचल प्रदेश निवासी राकेश कुमार, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर